/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/13/totaldhamaal1-79.jpg)
टोटल धमाल
लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाली इंद्रकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टोटल धमाल' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. तीसरे वीक भी फिल्म की कमाई सिनेमाघरों में जारी है. फिल्म ने अब तक कुल 71.48 करोड़ की कमाई कर ली है. अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी फिल्म को लोगों के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं.
टोटल धमाल ने अपने तीसरे वीक के पहले दिन 1.70 करोड़, दूसरे दिन यानि शनिवार को 2.76 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 3.95 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 1.40 करोड़, पांचवे दिन मंगलवार को 1.15 करोड़ की कमाई की है.
#TotalDhamaal is rock-steady... [Week 3] Fri 1.70 cr, Sat 2.76 cr, Sun 3.95 cr, Mon 1.40 cr, Tue 1.15 cr. Total: ₹ 143.56 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
बता दें कि डायरेक्टर इंद्र कुमार की टोटल धमाल उनकी पहली ऐसी फिल्म है जो कि 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले उन्होंने दिल, बेटा, राजा, इश्क, मस्ती जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है. जिन्हें बॉक्स ऑफिस काफी पसंद किया गया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us