/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/10/totaldhamaal1-37.jpg)
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन जैसे स्टार्स की जोड़ी से सजी फिल्म 'टोटल धमाल' का जादू अपने तीसरे वीक भी बरकरार है. इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने अब तक 137.06 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म अपने तीसरे वीक भी जमकर कमाई कर रही है. तीसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने 1.70 करोड़, दूसरे दिन यानि शनिवार को 2.76 करोड़ की कमाई की. जो कि उम्मीद से बढ़िया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि रविवार को अपने कमाई में इजाफा करेगी.
बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई 'धमाल' फिल्म का सीक्वल थी. इस मूवी में संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख जैसे कलाकार थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ये टोटल धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
#TotalDhamaal witnesses an upward trend on [third] Sat... Families/kids continue to patronise and contribute to ticket sales... [Week 3] Fri 1.70 cr, Sat 2.76 cr. Total: ₹ 137.06 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
इसके अलावा डायरेक्टर इंद्र कुमार की टोटल धमाल उनकी पहली ऐसी फिल्म है जो कि 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले उन्होंने दिल, बेटा, राजा, इश्क, मस्ती जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है. जिन्हें बॉक्स ऑफिस काफी पसंद किया गया था.