/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/52-totaldhamal.jpg)
ट्विटर फोटो
सुपरस्टार आमिर खान ने आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' के लिए मुहूर्त क्लैप दिया। यह फिल्म इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित है।
फिल्म के निर्माताओं द्वारा जारी बयान के मुताबिक, हालांकि, उन्होंने 'मुहूर्त' शॉट का निर्देशन करने में अभिनेता अनिल कपूर के सहायक का काम किया, माधुरी दीक्षित ने इसके लिए कैमरे को ऑन किया। यह शॉट अजय देवगन, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा की उपस्थिति में हुआ।
ये भी पढ़ें: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से बिग बी के बाद आमिर खान का लुक हुआ लीक, वायरल हुई फोटो
Kal se karenge Total Dhamaal! https://t.co/LynRzclFw0
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 8, 2018
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'टोटल धमाल' अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकेरिया, मरक ड अधिकारी, आनंद पंडित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख भी हैं।
Worked with each one of them individually and now we all come together for #totaldhamaal...look forward to the fun times pic.twitter.com/dbR9RLBcJU
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) January 9, 2018
Aamir Khan sounds the mahurat clap... Madhuri Dixit switches on the camera... Anil Kapoor directs the mahurat shot... #TotalDhamaal shoot begins today... Directed by Indra Kumar... 7 Dec 2018 release. pic.twitter.com/XFY8lqQfpi
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2018
गौरतलब है कि इन दिनों आमिर खान अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें: गोवा पुलिस ने मनोहर सरकार से कहा- राज्य में न रिलीज हो 'पद्मावत'
Source : IANS