/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/ajay-28.jpg)
अजय देवगन (फोटो: Twitter)
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और महेश मांजरेकर जैसे तमाम उम्दा सितारों से सजी फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने महज तीन दिन में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. खास बात यह है कि 'टोटल धमाल' बिनी किसी स्पेशल ओकेशन पर रिलीज हुई है. फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिलने के बावजूद यह मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि 'टोटल धमाल' ने शुक्रवार को 16.50 करोड़, शनिवार को 20.40 करोड़ और रविवार को 25.50 करोड़ का कारोबार किया. ग्रोथ के हिसाब से देखें तो शनिवार को 23.64% और रविवार को 25% का इजाफा हुआ. अब देखना होगा कि सोमवार को फिल्म कितनी कमाई करेगी.
#TotalDhamaal hits the ball out of the park... Swims past ₹ 60 cr... Word of mouth came into play on Day 1 itself... Terrific in mass circuits... Big growth at metros/plexes
... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr. Total: ₹ 62.40 cr. India biz. 👍👍👍 — taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
ये भी पढ़ें: Oscar 2019: ऐसी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर आया ये एक्टर, यूजर्स बोले- हॉलीवुड का रणवीर सिंह है!
बता दें कि #TotalDhamaal अजय देवगन की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे 3-day opening मूवी बन गई है. इसके पहले उनकी 'सिंघम रिटर्न्स' और 'गोलमाल अगेन' आई थी, जो सुपर हिट हुई. हालांकि, दोनों ही फिल्में हॉलिडे पर रिलीज हुई थी.
अजय देवगन की फिल्मों की तीन दिन की कमाई को देखें तो...
2014:'सिंघम रिटर्न्स' ₹ 77.69 cr / स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई
2017:'गोलमाल अगेन' ₹ 87.60 cr / दिवाली पर रिलीज हुई
2019: 'टोटल धमाल' ₹ 62.40 cr / नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई
(Note: 3-day opening weekend biz)
बता दें कि #TotalDhamaal भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
Source : News Nation Bureau