टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगी प्रियंका

बॉलीवुड में 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक राज कर चुकीं अभिनेत्री ने धारावाहिक 'क्वांटिकों' और फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड में कदम रखा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा (फाईल फोटो)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा छह सितंबर को आयोजित होने वाले टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में सम्मानित होंगी।

Advertisment

वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, बेल लाइटबॉक्स में आयोजित होने वाले फिल्मोत्सव के 42वें संस्करण में प्रियंका इस महोत्सव के कलात्मक निर्देशक कैमरून बेली के साथ चर्चा में शामिल होंगी। वह बॉलीवुड आइकन के रूप में अपने करियर के बारे में बात कर सकती हैं।

बॉलीवुड में 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक राज कर चुकीं अभिनेत्री ने धारावाहिक 'क्वांटिकों' और फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड में कदम रखा।

प्रियंका पिछले वर्ष टीआईएफएफ प्रतियोगिता के लिए लघु फिल्मों के एक निर्णायक मंडल में 'सेल्मा' के निर्देशक आवा डुवर्ने और साथी अभिनेता जेम्स फ्रैंको और बेन रिचर्डसन के साथ शामिल हुईं थीं।

और पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' मूवी रिव्यू: सपनों को हकीकत में बदलती चार महिलाओं की कहानी

टोरंटो प्रियंका की सक्रियता के लिए भी उन्हें सम्मानित करेगा। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सात सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा।

Source : IANS

Priyanka Chopra Toronto International Film Festival
      
Advertisment