Lockdown में यहां देख सकते हैं शाहरुख खान की ये टॉप 5 फिल्में

आप भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन हैं और उनकी एवरग्रीन फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको बादशाह की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो एवरग्रीन हैं और आप आसानी से अपनी स्मार्ट टीवी या मोबाइल पर देख सकते हैं

आप भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन हैं और उनकी एवरग्रीन फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको बादशाह की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो एवरग्रीन हैं और आप आसानी से अपनी स्मार्ट टीवी या मोबाइल पर देख सकते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
shahrukh khan

शाहरुख खान की टॉप 5 फिल्में( Photo Credit : फोटो- Twitter)

कोरोना वायरस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 2 यानी लॉकडाउन का सेकेंड फेज लागू किए है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं और अपने फेवरे स्टार्स की मूवीज को ऑनलाइन देखकर इंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन हैं और उनकी एवरग्रीन फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको बादशाह की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो एवरग्रीन हैं और आप आसानी से अपनी स्मार्ट टीवी या मोबाइल पर देख सकते हैं.

Advertisment

फिल्म- 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge)

शाहरुख की ये ऑल टाइम हिट मूवी शायद ही किसी मूवी लवर को ना पसंद होगी. काजोल के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो किसी और फिल्म के लिए बनाना मुश्किल होगा. साल 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म तब से लेकर अब तक लगातार मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाहॉल में लगी हुई है, लॉकडाउन के सब कुछ बंद होने से पहले तक हर दिन फिल्म का एक शो यहां रोज दिखाया जाता था.

फिल्म में काजोल ने सिमरन और शाहरुख ने राज का किरदार निभाया था. आप भी सिमरन और राज की प्रेम कहानी हर किसी की जुबान पर है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फराह खान ने कंगना रनौत के लिए लिखा लेटर, बोलीं- मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं

फिल्म- 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa)

इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था. सुनील (शाहरुख) और एना (सुचित्रा कृष्णमूर्ति) की लव स्टोरी में क्रिस (दीपक तिजोरी) का ट्रायंगल है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फिल्म- 'कुछ कुछ होता है ' (Kuch Kuch Hota Hai)

फिल्म के कई डायलॉग काफी फेमस हुए थे. जिनमें से एक था 'कुछ कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे' . फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर हैं. फिल्म में राहुल (शाहरुख खान), अंजलि (काजोल) और टीना (रानी ) के बीच क लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जायरा वसीम ने दिया इशारों ही इशारों में बबीता फोगाट को जवाब, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

फिल्म- 'मोहब्बतें'

'मोहब्बतें' के गाने, एक अलग किस्म का स्कूल सब लार्जर दैन लाइफ होते हुए भी लोगों को बेहद पसंद आया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, शमिता शेट्टी, प्रिति झिंगयानी, किम शर्मा, उदय चोपड़ा, जिम्मी शेरगिल, और जुगल हंसराज ने दमदार एक्टिंग की थी. फिल्म के गाने भी एवरग्रीन हैं. आप इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

फिल्म- 'स्वदेश' (Swades)

इस फिल्म में शाहरुख खान का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. एक मैच्योर नासा इंजिनियर के अपने देश अपने गांव लौट कर उनके लिए कुछ करने का कमियमेंट और डैडिकेशन फिल्म की खासियत था. फिल्म का म्यूजिक भी हिट हुआ था. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Top 5 movies
Advertisment