खय्याम, जिसने लोगों के दिलों पर प्यार और रोमांस की शीशी उड़ेल दी थी, यहां सुनें उनके 100 सुपरहिट गाने
देश के दिल-अजीज म्यूजिक डायरेक्टर को याद करते हुए आज हम आपको उनके निर्देशन में बने 10 बेहतरीन रोमांटिक गानों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिजाओं में प्यार की बयार ला दी थी.
देश के दिल-अजीज म्यूजिक डायरेक्टर को याद करते हुए आज हम आपको उनके निर्देशन में बने 10 बेहतरीन रोमांटिक गानों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिजाओं में प्यार की बयार ला दी थी.
देश के सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर मोहम्मद जहूर खय्याम का 19 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. 18 फरवरी 1927 को पंजाब के राहों में जन्में खय्याम साहब ने 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. म्यूजिक के शहंशाह खय्याम बीते काफी समय से बीमार थे, उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें मुंबई के सूरज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. सूत्रों की मानें तो बीते एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती खय्याम की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें साल 2007 में संगीत नाटक एकेडमी अवॉर्ड और साल 2011 में पद्म भूषण जैसे विशिष्ट सम्मानों से नवाजा गया.
Advertisment
खय्याम ने पुराने समय में लोगों को रोमांस के बारे में परिचित कराया था. देश के दिल-अजीज म्यूजिक डायरेक्टर को याद करते हुए आज हम आपको उनके निर्देशन में बने 10 बेहतरीन रोमांटिक गानों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिजाओं में प्यार की बयार ला दी थी.