बॉक्सिंग रिंग में दिखे फरहान अख्तर, 'तूफान' से फर्स्ट लुक आया सामने

तूफान अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी तो वहीं इसके अलाावा फरहान की फिल्म द स्काई इज पिंक इस साल 11 अक्टूबर रिलीज हो रही है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्सिंग रिंग में दिखे फरहान अख्तर, 'तूफान' से फर्स्ट लुक आया सामने

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म तूफान (Toofan) से आज फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के लुक को रिवील कर दिया है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान के इस पोस्टर में फरहान अख्तर बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं और हवा में मुक्केबाजी की प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें फरहान की शानदार बॉड़ी नजर आ रही है.

Advertisment

अपने एक इंटरव्यू में मेहरा ने बताया कि फिल्म तूफान की कहानी एक बॉक्सर और उसकी लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें कुछ फिक्शन को भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बॉक्सिंग कभी अमीरों का खेल नहीं रहा है. तूफान की कहानी को अंजुम राजाबली ने लिखा है. वहीं इस फिल्म से परेश रावल भी जुड़ गए हैं जो फरहान अख्तर के कोच के रोल में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Flood: मॉडल ने बाढ़ के बीच कराया फैंसी फोटोशूट, लोगों ने किया ट्रोल

तूफान अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी तो वहीं इसके अलाावा फरहान की फिल्म द स्काई इज पिंक इस साल 11 अक्टूबर रिलीज हो रही है. जिसमें फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा भी हैं.

Source : News Nation Bureau

film toofan Toofan Farhan Akhtar Toofan
      
Advertisment