/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/farhann-30.jpg)
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म तूफान (Toofan) से आज फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के लुक को रिवील कर दिया है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान के इस पोस्टर में फरहान अख्तर बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रहे हैं और हवा में मुक्केबाजी की प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें फरहान की शानदार बॉड़ी नजर आ रही है.
अपने एक इंटरव्यू में मेहरा ने बताया कि फिल्म तूफान की कहानी एक बॉक्सर और उसकी लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें कुछ फिक्शन को भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बॉक्सिंग कभी अमीरों का खेल नहीं रहा है. तूफान की कहानी को अंजुम राजाबली ने लिखा है. वहीं इस फिल्म से परेश रावल भी जुड़ गए हैं जो फरहान अख्तर के कोच के रोल में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Flood: मॉडल ने बाढ़ के बीच कराया फैंसी फोटोशूट, लोगों ने किया ट्रोल
Toofan Uthega!! FIRST LOOK! #TOOFAN releasing 2nd October 2020!! 🥊❤️ @excelmovies@ROMPPictures@RakeyshOmMehra@ritesh_sid@mrunal0801@SirPareshRawal@urfvijaymaurya@ShankarEhsanLoy@Javedakhtarjadu@ZeeMusicCompany#AnjumRajabali#AAfilmspic.twitter.com/iahhC48gDd
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 30, 2019
तूफान अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी तो वहीं इसके अलाावा फरहान की फिल्म द स्काई इज पिंक इस साल 11 अक्टूबर रिलीज हो रही है. जिसमें फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा भी हैं.
Source : News Nation Bureau