नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का 'Goa Beach' वीडियो हुआ वायरल

गायिकी और लटकों-झटकों से अपना दीवाना बनाने वालीं नेहा कक्कड़ इन दिनों आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं

गायिकी और लटकों-झटकों से अपना दीवाना बनाने वालीं नेहा कक्कड़ इन दिनों आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का 'Goa Beach' वीडियो हुआ वायरल

नेहा कक्कड़( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

Goa Beach Song Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की खबरें छाई हुई हैं. इस बीच ही दोनों का रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, नेहा कक्कड़, आदित्य नारायण और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नया सॉन्ग 'गोवा बीच' का वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने को नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ गाया है.

Advertisment

गोवा में शूट हुए इस गाने में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का 'गोवा बीच' सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंडिग है. पहले ये गाना 10 फरवरी को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर इसे 11 फरवरी को रिलीज किया गया. यहां देखें Video...

यह भी पढ़ें: Dus Bahane 2.0 Song: Baaghi 3 के 'दस बहाने 2.0' गाने में दिखा टाइगर-श्रद्धा का सिजलिंग अवतार

बता दें कि गायिकी और लटकों-झटकों से अपना दीवाना बनाने वालीं नेहा कक्कड़ इन दिनों आदित्य नारायण के साथ अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक दोनों की शादी 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के दिन होनी थी. लेकिन हाल ही में आदित्य नारायण के पिता और मशहूर सिंगर उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में बताया कि नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई गई है. बता दें कि इससे पहले आदित्य के पिता उदित नारायण ने ही दोनों की शादी की खबरों को हवा दी थी. उदित नारायण ने कहा था कि नेहा बहुत ही प्यारी लड़की है, हमें नेहा बहुत पसंद है और वह गाती भी अच्छा है.

Source : News Nation Bureau

Neha Kakkar Aditya Narayan Neha Kakkar Aditya narayan marriage
      
Advertisment