
टॉयलेट एक प्रेम कथा: अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी मोस्ट अवेटिड मूवी 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का पहला गाना हंस मत पगली... ट्विटर पर शेयर किया है।
इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन लिखा, 'केशव और जया की अनोखी लव स्टोरी का पहला गाना हंस मत पगली रिलीज हो गया है।' गाने में अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पहली बार नजर आएंगे।
इस गाने में आप देख सकते हैं कि भूमि के प्यार में पागल अक्षय उनका हर जगह पीछा करते हैं। इसमें भूमि की एक तस्वीर पाने के लिए अक्षय चाय वाले बने हैं और वह पेड़ पर चढ़कर भी उनकी तस्वीर खींचते दिख रहे हैं।
Keshav aur Jaya ki unique love story ka first song, #HansMatPagli out now --> https://t.co/u1U54aqy5C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 28, 2017
यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन इसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक मूवी की तारीफ कर चुके हैं।
और पढ़े: SEE PICS: मिस इंडिया 2017 मानुषी छिल्लर की ये 10 लवली पिक्स इंस्टाग्राम पर मचा रही हैं धमाल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us