सिद्धार्थ नाथ सिंह (फाईल फोटो)
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' स्टेट जीएसटी का पैसा वापस किया जाएगा।
देश भर में एक जुलाई से जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) को लागू किया गया है, जिसने करीब दर्जन भर से अधिक अप्रत्यक्ष करों की जगह ली है।
दरअसल अक्की की यह फिल्म खुले में शौच के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ ही अच्छा बिजनेस किया है।
बता दें कि दो अक्टूबर को 'स्वच्छ भारत' अभियान के तीन साल पूरे होने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों से अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को दिखाने का आदेश दिया था।
'Toilet: Ek Prem Katha' film ke liye State GST ka paisa wapas kiya jayega: UP Cabinet Minister Siddharth Nath Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2017
राज्य सरकारों से भी उनके अस्पतालों में ऐसा करने को कहा गया है। यह पहल देश भर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चल रहे केंद्र की स्वच्छता ही सेवा अभियान का हिस्सा है।
और पढ़ें: ठुमरी काे लोकप्रिय बनाने वाली मशहूर लोकगायिका गिरजा देवी का निधन
Source : News Nation Bureau