Tishaa Kumar Funeral: एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये स्टार्स, VIDEO

टिशा कुमार टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन बहन थीं. वो महज 21 साल की थी जब उनका कैंसर से निधन हो गया.

टिशा कुमार टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन बहन थीं. वो महज 21 साल की थी जब उनका कैंसर से निधन हो गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Tishaa Kumar Funeral

Tishaa Kumar Funeral( Photo Credit : social media)

Krishan Kumar Daughter Tishaa Death: बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है. इसकी वजह है टी-सीरीज के को-ऑनर और एक्टर कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) की बेटी टिशा कुमार का आज अंतिम संस्कार है. टिशा की आचानक मौत से पूरा परिवार सदम में है. आज 22 जुलाई को मुंबई में टिशा को अंतिम विदाई दी जा रही है. इसके लिए पूरा टी-सीरीज परिवार श्मशान घाट पहुंच चुका है. टिशा का महज 21 साल की उम्र में 19 जुलाई को निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहीं थीं. जिसके इलाज के लिए उन्हें मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था, लेकिन जर्मनी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. परिवार ने बॉडी मिलने के दो दिन बाद बेटी का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है.

Advertisment

बॉलीवुड से बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज टिशा के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच गए हैं. सबसे पहले कुमार परिवार से उनकी बहन तुलसी कुमार, खुशाली कुमार और कजिन भाई भूषण कुमार आए हैं. ये सभी अपनी बहन को आज आखिरी विदाई देंगे. भारी बारिश के बीच टिशा का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin: कैसे टीवी स्टार बनी जैस्मीन भसीन? आंख खराब होने से सुसाइड की कोशिश तक, झेले ये दर्द

टिशा के अंतिम संस्कार की रस्में करने और बेटी को विदाई देने उनके पिता कृष्ण कुमार भी पहुंच गए हैं. वो गहरे सदमे में हैं. एक्टर की हालात ठीक नहीं है इसलिए परिवार के लोग उन्हें पकड़कर श्मशान तक लेकर आए हैं. 

बॉलीवुड से भी कई सेलिब्रिटीज टिशा को आखिरी विदाई देने पहुंच गए हैं. इनमें फराह खान, रितेश देशमुख, साई मांजेरकर, जावेद जाफरी, साजिद खान समेत कई स्टार्स शामिल हैं. सोशल मीडिया पर टिशा के अंतिम संस्कार से वीडियो सामने आ रहे हैं.

एक वीडियो में दिव्या खोंसला कुमार भी टिशा को अंतिम विदाई देने के लिए जाती हुई नजर आ रही हैं. 

बता दें, कृष्ण कुमार टी-सीरीज के को-ऑनर और गुलशन कुमार के छोटे भाई है. उन्होंने सनम बेवफा जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दी थी. एक्टर का गाना दिल तोड़कर हंसती हो मेरा सुपरहिट हुआ था. हालांकि, इस फिल्म के बाद वह स्क्रीन पर नजर नहीं आए. टिशा का जन्म 6 सितंबर 2003 को हुआ था. उन्हें आखिरी बार 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के प्रीमियर पर देखा गया था.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

बॉलीवुड न्यूज Farah Khan Tulsi Kumar Tishaa Kumar टिशा कुमार bhusan kumar divya khonsala Krishan Kumar
Advertisment