/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/tinasingh-81.jpg)
शाहिद कपूर और टीना सिंह (फाइल फोटो)
एक्ट्रेस टीना सिंह ने शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग पूरी कर ली है. उनका कहना है कि शहिद के साथ काम का अनुभव बेहतरीन रहा.
यह विजय देवराकोंडा अभिनीत तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. 'कबीर सिंह' का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है, जिन्होंने मूल संस्करण का भी निर्देशन किया है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या से करीना तक, बॉलीवुड में आज भी बरकरार है इन 10 ग्लैमरस मॉम का जलवा
टीना ने कहा, 'शाहिद के साथ काम करना बेहतरीन रहा. संदीप सर ने मुझे मूल फिल्म दिखाई, लेकिन इसे अपने अंदाज से बनाने की आजादी दी. शाहिद सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने फिल्म उद्योग में शुरुआत करने से लेकर अब तक मुझे सहज महसूस कराया.'
यह फिल्म सिने1 स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित है.
उन्होंने कहा, 'यह उनके साथ मेरा दूसरा जुड़ाव है. मैंने एएलटीबालाजी के शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में विशेष भूमिका निभाई थी, जिसे सिने1 ने इस साल की शुरुआत में तैयार किया था.'
'सेंस8' की अभिनेत्री एकपौराणिक फिल्म पर भी काम कर रही हैं.
Source : IANS