प्रियंका कंडवाल( Photo Credit : फोटो- @priyankakandwal Twitter)
गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला जैसी दिखने वालीं प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- टिकटॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तूफान मचा रही हैं. मजेदार बात यह कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला जैसी दिखने वाली उत्तराखंड की प्रियंका कंडवाल मधुबाला पर फिल्माए गए गानों को कॉपी कर टिकटॉक पर वीडियो बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर डाल रही हैं.
वीडियो में प्रियंका ने 'हाल कैसा है जनाब का', 'अच्छा जी मैं हारी' और 'देखने में भोला है' जैसे मधुबाला पर फिल्माए गए गानों पर लिपसिंग किया है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की पहल के समर्थन पर शाहरुख-आमिर से नाराज हैं पाकिस्तानी
Dekhne main Bhola hai dil ka Salona 🙂 #oldsong#madhuba#blackandwhite#hindimovies#BollywoodActress#Bollywoodpic.twitter.com/pzQUyRU7Z1
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 11, 2019
इस तरह के उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'टिकटॉक की मधुबाला' कह रहे हैं. प्रियंका कंडवाल की पोस्ट पर आए कुछ ट्वीट इस तरह हैं : काजी फाइयाज नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, "आंखों के इशारे मधुबाला की तरह ही, माशा अल्लाह, खुदा भला करे."
यह भी पढ़ें: फिल्म Bypass Road के पोस्टर में डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश
Tu agar sath hai ☺️ #BollywoodActress#oldsongs#hindisongs#blackandwhite Guys plz suggest me some songs , which you would like to see m performing. pic.twitter.com/uCPAZjkonI
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 16, 2019
With the beautiful @rukhsarrehman#ekpardesimeradillegaya#oldsong#madhubala#blackandwhitepic.twitter.com/muATWh4cEo
— priyanka kandwal (@priyankakandwal) October 16, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, "वर्तमान पीढ़ी के लिए आपने मधुबाला के गोल्डन युग को पुनर्जीवित कर दिया."
यह भी पढ़ें: कबीर खान ने कहा, रणवीर सिंह ने फिल्म '83' के लिए कड़ी मेहनत की
एक ने लिखा, "नए युग की मधुबाला." सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के बाद प्रियंका कंडवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मैं सच्ची में मधुबाली जैसी दिखती? आइला!!"
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो