Advertisment

तिग्मांशु धूलिया 'मिलन टॉकीज' की रिलीज डेट आउट, सिंगल स्क्रीन के खत्म होने के दौर की कहानी

तिग्मांशु धूलिया की 'मिलन टॉकीज' 18 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। निर्देशक का कहना है कि यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
तिग्मांशु धूलिया 'मिलन टॉकीज' की रिलीज डेट आउट, सिंगल स्क्रीन के खत्म होने के दौर की कहानी
Advertisment

तिग्मांशु धूलिया की 'मिलन टॉकीज' 18 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। निर्देशक का कहना है कि यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी है।

फिल्म में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

धूलिया ने कहा, "मैं लंबे समय से फिल्म पर काम कर रहा हूं और इसलिए यह मेरे दिल के बहुत करीब है। यह एक प्रेम कहानी है और मैं इसे दर्शकों को दिखाने के लिए उत्सुक हूं।"

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मथुरा के लखनऊ में हुई। 

'मिलन टॉकीज' में उस दौर की कहानी है जब मल्टीप्लेक्स की शुरूआत हो रही थी और सिंगल स्क्रीन के सिनेमाघर बंद होने की कगार पर थे। शूटिंग का आगाज लखनऊ के पुराने सिनेमाघरों में से एक गुलाब टॉकीज से हुआ। फिल्म के लिए गुलाब टॉकीज को रेनोवेट करके मिलन टॉकीज नाम दिया गया है, जहां शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बदमाश कम्पनी चल रही है। 

फिल्म में ऋचा सिन्हा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, सिकंदर खेर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं।

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह पर बनी 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग हुई पूरी

Source : IANS

Tigmanshu dhulia Ali Fazal Milan Talkies
Advertisment
Advertisment
Advertisment