तिग्मांशु धूलिया को 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक' मानते हैं दीपराज राणा

'मिलन टॉकीज' 15 मार्च को रिलीज हो रही है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
तिग्मांशु धूलिया को 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक' मानते हैं दीपराज राणा

तिग्मांशु धूलिया (फाइल फोटो)

अभिनेता दीपराज राणा का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तिग्मांशु धूलिया सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं.

Advertisment

दोनों ने 'साहब, बीबी और गैंगस्टर' और 'बुलेट राजा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

धूलिया के साथ काम करने के अनुभव के बारे में दीपराज ने एक बयान में कहा, 'मैंने उनके साथ करीब आधा दर्जन फिल्में की हैं. वह हमारे फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं.'

दोनों आगामी फिल्म 'मिलन टॉकीज' के लिए एक बार फिर साथ आए हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह पर चढ़ी होली की मस्ती, पवन सिंह से कहा- होली में आग लागल, भइल मन पागल

दीपराज ने बताया कि पहले वह गंभीर भूमिकाएं निभाते थे लेकिन इस बार तिग्मांशु ने उन्हें हल्के-फुल्के किस्म का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि वह कप्तान सिंह की भूमिका में है जो मजेदार किरदार है.

'मिलन टॉकीज' 15 मार्च को रिलीज हो रही है.

Source : IANS

Tigmanshu dhulia deepraj rana Milan Talkies
      
Advertisment