शाहरुख खान के नक्शेकदम पर सलमान खान? कहा- रोमांस करना पसंद है

'टाइगर जिंदा है' यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे।

'टाइगर जिंदा है' यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान के नक्शेकदम पर सलमान खान? कहा- रोमांस करना पसंद है

सलमान और कैटरीना (फाइल फोटो)

'टाइगर जिंदा है' की रिलीज के लिए तैयार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि रोमांस करना हमेशा अच्छा लगता है। सलमान ने अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म में अपने किरदार के बारे में कहा, 'मारधाड़ करना सही नहीं लगता लेकिन रोमांस करना हमेशा अच्छा लगता है।'

Advertisment

इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं। फिल्म के हाल ही में रिलीज गाने 'दिल दियां गल्लां' को प्रशंसकों ने खूब सराहा है। यह एक रोमांटिक गीत है, जो यश चोपड़ा के गीतों की याद दिलाता है।

सलमान ने कहा कि 'टाइगर जिंदा है' के भविष्य का फैसला जल्द होगा। यह फिल्म 2012 की 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और ये बहुत अच्छे हैं।'

ये भी पढ़ें: ...क्या सलमान रोमांस में शाहरुख खान को दे पाएंगे टक्कर!

सलमान ने रविवार को स्टार स्क्रीन अवार्डस के अवसर पर कहा, 'सभी गीतों की सराहना कर रहे हैं और 22 दिसंबर को फिल्म की किस्मत का फैसला होगा।'

सलमान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके बावजूद व्यस्त शेडयूल की वजह से वह आराम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे वायरल है लेकिन मैं काम की वजह से आराम नहीं कर सकता।'

बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: प्रियांक ने अपनी खास दोस्त को किया अश्लील इशारा

Source : IANS

Salman Khan Tiger Zinda Hai
      
Advertisment