अबु धाबी की तपती गर्मी में बेहाल हुई 'टाइगर जिंदा है' की टीम, अब्बास अली जफर ने शेयर की तस्वीरें

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की पूरी टीम शूटिंग के सिलसिले में अबू धाबी में है लेकिन गर्मी से पूरी टीम का हाल बेहाल है।

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की पूरी टीम शूटिंग के सिलसिले में अबू धाबी में है लेकिन गर्मी से पूरी टीम का हाल बेहाल है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अबु धाबी की तपती गर्मी में बेहाल हुई 'टाइगर जिंदा है' की टीम, अब्बास अली जफर ने शेयर की तस्वीरें

अली अब्बास जफर (ट्विटर)

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की पूरी टीम शूटिंग के सिलसिले में अबू धाबी में है लेकिन गर्मी से पूरी टीम का हाल बेहाल है

Advertisment

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है उनकी टीम गर्मी की वजह से जल-भुन गई है

अली अब्बास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की जिसमें वह रेगिस्तान में सनग्लास, स्कार्फ और एक टोपी की मदद से तपती धूप से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जल-भुन गया हूं। मुझे भारतीय फिल्म टीमें पसंद हैं। वे मौसम की भीषण हालात का भी सामना अपने चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ कर सकते हैं। 'टाइगर जिंदा है'।'

हाल ही में कटरीना और अब्बास अली ने सोशल मीडिया पर सेट की तस्वीरें साझा की थी

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on May 16, 2017 at 12:13am PDT

Very natural posers 🌟50 degrees in the desert , but posing is a must . #tigerzindahai #abudhabi

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on May 12, 2017 at 11:31pm PDT

Tiger time ... in the desert ....

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on May 12, 2017 at 7:57am PDT

और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः दूसरे दिन भी इरफान की 'हिंदी मीडियम' से आगे रही अर्जुन की 'हाफ गर्लफ्रेंड'

यशराज बैनर की यह फिल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। फिल्म की टीम अबु धाबी में 65 दिनों तक शूटिंग करेगी। फिल्म में सलमान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इन फिल्मोें में साथ कर चुके काम
यह पहली बार नहीं है, जब सलमान और कैटरीना साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'युवराज', 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

(इनपुट आईएएनएस) 

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Abu Dhabi Salman Khan Ali Abbas Zafar Tiger Zinda Hai
Advertisment