/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/13/99-bnmm.jpg)
सलमान खान
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के 'दबंग' के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
बॉलीवुड के सुल्तान का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान बर्फीली पहाड़ियों पर भेड़ियों से लड़ते हुए नजर आ रहे है। यूट्यूब पर ट्रेंड होती इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
और पढ़ें: अक्षय कुमार की 'पैडमैन' का नया पोस्टर हुआ आउट, देसी अंदाज में दिखी राधिका आप्टे
इससे पहले रिलीज हुए फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिला था। इस फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और रोमांस का मजा मिलेगा।
साथ ही ऑस्ट्रिया, ग्रीस और अबू धाबी जैसी जगहों पर शूटिंग होने की वजह से शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेंगे।
'टाइगर ज़िंदा है' के इस सीक्वल में सलमान और कैट की जोड़ी 5 साल बाद नजर आएगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: शादी के बाद विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की ये फोटो हुई VIRAL
सलमान और कैटरीना कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
वहीं साल 2019 में ईद के मौके पर सलमान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग मूवी 'भारत' की डेट अनाउंस कर दी गई है। इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी।
और पढ़ें: जायरा वसीम छेड़खानी मामला: सहयात्री ने किया आरोपी का बचाव
Source : News Nation Bureau