'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान की सेहत बिगड़ी

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान की सेहत बिगड़ी

सलमान खान (इंस्टाग्राम)

ऑस्ट्रिया में चुनौतीपूर्ण मौसम में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हुईं। निर्देशक अली अब्बास जफर ने यह जानकारी दी।

Advertisment

ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग के बारे में जफर ने कहा, 'जो हम पर्दे पर देखते हैं, वह हमें जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। कभी-कभी शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है, जैसा की हमारे साथ आस्ट्रिया में शूटिंग के दौरान हुआ।'

जफर ने आगे कहा, 'टाइगर जिंदा है' के एक महत्वपूर्ण अध्याय के लिए हमें अलग-थलग जगह, एकांत में शूटिंग करनी थी। हमें ऑस्ट्रिया के पहाड़ियों में एक जगह मिली, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि समय रुक और जम गया है।'

 

5000#rounds#fired @tigerzindahai

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on Oct 29, 2017 at 9:36pm PDT

ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है': -22 डिग्री टेम्प्रेचर में हो रही है शूटिंग, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

फिल्म के निर्देशक ने कहा, 'यहां शूटिंग करने का मतलब है अनपेक्षित परिस्थितियों से जूझना। शूटिंग के दौरान हमें सच में बहुत तकलीफ हुई। सलमान को स्वास्थ्य समस्याएं हुईं, लेकिन फिर भी यहां उन्होंने फिल्म के एक कठिन एक्शन सीन की शूटिंग की।'

 

@tigerzindahai #22nd #december 2017

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on Oct 17, 2017 at 10:05pm PDT

टीम ने वहां एक गाने की भी शूटिंग की। जफर ने कहा, 'हमने जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्टर' पर काम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय दल के साथ काम किया, इसलिए हमारे पास विशेषज्ञता थी। अंत में एक टीम के रूप हमें खुशी हुई कि हम सफलतापूर्वक फिल्म की शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे।'

 

Zoya @katrinakaif @tigerzindahai

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on Oct 31, 2017 at 9:16pm PDT

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके पहले दोनों फिल्म 'एक था टाइगर' में साथ नजर आए थे।

Source : IANS

Salman Khan Katrina Kaif Tiger Zinda Hai
      
Advertisment