बॉलीवुड में गानों की चोरी का ट्रेंड नया नहीं है। इस ट्रेंड में नया गाना सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल हो चुका है। ये भी एक अंग्रेजी के गाने से कॉपी किया गया।
Advertisment
पिछले हफ्ते ही रिलीज हुए इस गाने ने टॉप पर कब्जा जमा लिया है। इस गाने में विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी की धुन पर सलमान खान और कटरीना कैफ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि इसके कुछ दिन बाद से गाने में चोरी की अंगेजी धुनों के शामिल होने की खबरें आने लगी। दरअसल गाने की शुरूआत की धुन को डीजे कैच द हार्न्स के गाने से कॉपी किया गया है। द हार्न्स में डीजे कूल, देबोराह ली और ग्रेग मेज है। इसकी बीट्स को हूबहू इस गाने में शामिल कर दिया गया है। जिसको पकड़ना बहुत मुश्किल भी नहीं है।
अंग्रेजी के इस गाने में 100 डांसर एक साथ डांस करते नजर आते हैं, जिसमें ग्रीस, फ्रांस, त्रित्रिनाद और टोबागो समेत अन्य देशों के बैलेरियंनस, हिप-हॉप और ऐफ्रो-डांस हॉल आदि डांसर शामिल हैं।