क्या इस गाने से चोरी की गई है सलमान खाने के 'स्वैग से स्वागत' की धुन!

गानों की चोरी के ट्रेंड में नया गाना सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल हो चुका है।

गानों की चोरी के ट्रेंड में नया गाना सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल हो चुका है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
क्या इस गाने से चोरी की गई है सलमान खाने के 'स्वैग से स्वागत' की धुन!

सलमान खान और कैटरीना कैफ (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में गानों की चोरी का ट्रेंड नया नहीं है। इस ट्रेंड में नया गाना सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल हो चुका है। ये भी एक अंग्रेजी के गाने से कॉपी किया गया।

Advertisment

पिछले हफ्ते ही रिलीज हुए इस गाने ने टॉप पर कब्जा जमा लिया है। इस गाने में विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी की धुन पर सलमान खान और कटरीना कैफ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि इसके कुछ दिन बाद से गाने में चोरी की अंगेजी धुनों के शामिल होने की खबरें आने लगी। दरअसल गाने की शुरूआत की धुन को डीजे कैच द हार्न्स के गाने से कॉपी किया गया है। द हार्न्स में डीजे कूल, देबोराह ली और ग्रेग मेज है। इसकी बीट्स को हूबहू इस गाने में शामिल कर दिया गया है। जिसको पकड़ना बहुत मुश्किल भी नहीं है।

अंग्रेजी के इस गाने में 100 डांसर एक साथ डांस करते नजर आते हैं, जिसमें ग्रीस, फ्रांस, त्रित्रिनाद और टोबागो समेत अन्य देशों के बैलेरियंनस, हिप-हॉप और ऐफ्रो-डांस हॉल आदि डांसर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की फैंस से अपील, एक्शन हीरो की नकल ना करें

आप भी सुनिए ये गाना:

इसे भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

swag se swagat
      
Advertisment