यथार्थवाद की ओर बढ़ रहा है भारतीय सिनेमा: अली अब्बास जफर
निर्देशक अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फिल्म में अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स व डायलॉग को काफी पसंद किया जा रहा है।
Advertisment
असल घटना पर आधारित 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि भारतीय सिनेमा यथार्थवाद की ओर बढ़ रहा है। 'टाइगर जिंदा है' की कहानी इराक में अपहृत 25 भारतीय नर्सों को बचाने के इर्द-गिर्द घूमती है। इनका अपहरण इराक में आतंकवादियों ने किया था।
जफर ने कहा, 'भारतीय सिनेमा अब यथार्थवाद की तरफ बढ़ रहा है और फिल्म निर्माता के रूप में, हम चारों ओर घट रही घटनाओं से प्रेरित हो रहे हैं और बड़े पर्दे पर उन कहानियों को उतार रहे हैं।'