/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/22/17-tigerzindahai660122317044258122417052659122517063920-5-25.jpg)
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज हुए शनिवार को एक वर्ष पूरा हो गया है और इस अवसर पर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने पुराने दिनों को याद किया. जफर ने ट्वीट किया, "समय उड़ता है..'टाइगर जिंदा है' को एक वर्ष पूरा हुआ. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद."
'टाइगर जिंदा है' कबीर खान द्वारा निर्देशित वर्ष 2012 की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल थी. इसमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आईं थीं. अली अब्बास जफर एक बार फिर सलमान और कैटरीना के साथ फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी.
बता दें कि सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को है. वह 53 साल के हो जाएंगे. फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास भाईजान के जन्मदिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं. इस वजह उन्होंने भारत की शूटिंग रोक दी है. फिल्म की शूटिंग माल्टा, पंजाब और दिल्ली में हुई है.
Time flies , one year to @TigerZindaHai@BeingSalmanKhan#KatrinaKaif@yrf , thank you for all the love . pic.twitter.com/OGdT5U3WfA
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) December 22, 2018
बता दें कि सलमान खान की 'भारत' ओड टु माई फादर का रिमेक है. फिल्म 'भारत' अगले साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमें दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)