/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/13/71-salman.jpg)
फाइल फोटो
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मूवी 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म पहले ही कई रिकॉर्ड बना चुकी है, लेकिन अब सलमान की ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।
जी हां, टाइगर जिंदा है ने इस हफ्ते 320.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'बजरंगी भाईजान' ने कुल 320.34 करोड़ कमाए थे। यानि सलमान अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ ही कदम दूर हैं। इसके बाद यह सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी होगी।
ये भी पढ़ें: 'रेस 3' के सेट पर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग बंद
#TigerZindaHai reaches *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan <₹ 320.34 cr>... Will be Salman’s HIGHEST GROSSER today
... Fri 1.46 cr. Total: ₹ 320.32 cr. India biz. BLOCKBUSTER. #TZH — taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2018
बजरंगी भाईजान नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर चली जाएगी। वहीं सुल्तान तीसरे पायदान (300 करोड़) पर हो जाएगी।
गौरतलब है कि साल 2012 में 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी। 'टाइगर जिंदा है' इसका ही सीक्वल है।
ये भी पढ़ें: ISRO ने जारी किया Video, देखें कैसे हुआ लॉन्च हुआ 31 सेटेलाइट
Source : News Nation Bureau