सलमान खान को 'ट्यूबलाइट' ने भले ही ईदी नहीं दी हो पर 'टाइगर जिंदा है' क्रिसमस गिफ्ट जरुर दे दिया है।
फिल्म ने पहले ही दिन 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दुनिया भर में करीब 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसी के साथ पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।
फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, 33.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'टाइगर जिंदा है' साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई। इस से पहले ये रिकार्ड अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'गोलमाल अगेन<' के नाम था। इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था।
फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि 'टाइगर जिंदा है' पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 1.01 करोड़ रुपये तो वहीं न्यूजीलैंड में 38.54 लाख रुपये की कमाई की। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 6.08 करोड़ रुपये की कमाई की।
वीकेंड्स पर इस फिल्म की कमाई में और भी बढ़ोतरी होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Tiger Zinda Hai Review: 'टाइगर' सलमान खान की दहाड़ से अच्छे-अच्छे कांप जाएंगे
Source : News Nation Bureau