Advertisment

अर्पिता ने शेयर की सलमान खान-कैटरीना कैफ की तस्वीर, कहा- 'दोनों साथ में अच्छे लगते हैं'

सलमान के फैंस 'टाइगर जिंदा है' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें वह करीब पांच साल बाद कैटरीना कैफ के साथ काम करते दिखाई देंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अर्पिता ने शेयर की सलमान खान-कैटरीना कैफ की तस्वीर, कहा- 'दोनों साथ में अच्छे लगते हैं'

कैटरीना कैफ और सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

सलमान खान इन दिनों अपकमिंग मूवी 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में बिजी हैं। वैसे तो कैटरीना और सलमान की खबरें अक्सर सुर्खियो में रहती हैं, लेकिन इस बार खुद सलमान की बहन अर्पिता खान ने इस जोड़ी की तारीफ की।

दरअसल, अर्पिता खान ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान पोज दे रहे हैं। अर्पिता ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं..? उनसे बहुत प्यार है..।'

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्‍चन की 'ब्रह्मास्त्र' में हुई गोल्ड एक्ट्रेस मौनी की एंट्री

 

How amazing do they look together ❤️ them @beingsalmankhan @katrinakaif

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Oct 24, 2017 at 9:22am PDT

बता दें कि सलमान के फैंस 'टाइगर जिंदा है' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें वह करीब पांच साल बाद कैटरीना कैफ के साथ काम करते दिखाई देंगे। यह फिल्म क्रिसमस में रिलीज होगी। इसके पहले दोनों की 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी।

वहीं साल 2019 में ईद के मौके पर सलमान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग मूवी 'भारत' की डेट अनाउंस कर दी गई है। इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल महीने में शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Box Office: आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से आगे 'गोलमाल अगेन'

Source : News Nation Bureau

Salman katrina
Advertisment
Advertisment
Advertisment