Advertisment

'बागी 2' के लिए टाइगर श्रॉफ ने छोटे कराए बाल, देखें उनका नया हेयर स्टाइल

'बागी 2' में टाइगर से श्रद्धा कपूर की बजाए दिशा पटानी इश्क लड़ाती नजर आएंगी। वहीं फिल्म में प्रतीक बब्बर और अरमान कोहली भी दिखेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बागी 2' के लिए टाइगर श्रॉफ ने छोटे कराए बाल, देखें उनका नया हेयर स्टाइल

टाइगर श्रॉफ (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

टाइगर श्रॉफ ने अपने डांस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके फैंस को एक्टिंग के अलावा उनकी हेयर स्टाइल भी काफी पसंद है, लेकिन अब शायद टाइगर अपने लंबे बालों को गुड बाय बोलने वाले हैं।

दरअसल टाइगर श्रॉफ बागी 2 में छोटे बालों में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग पुणे में शुरू हो गई है। फिल्म के पोस्टर में टाइगर की बॉडी पर तो फैंस फिदा हो गए हैं, लेकिन उनके लंबे बाल नजर नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: InPics: शाहिद कपूर ने बेटी मीशा के छिदवाये कान, शेयर की खास तस्वीर

 

NEWS: #TigerShroff and #DishaPatani starrer #Baaghi2 shoot begins today.

A post shared by Daanish Dhansi (@daanishbollywoodblogger) on Sep 18, 2017 at 10:56am PDT

'बागी 2' में टाइगर से श्रद्धा कपूर की बजाए दिशा पटानी इश्क लड़ाती नजर आएंगी। वहीं फिल्म में प्रतीक बब्बर और अरमान कोहली भी दिखेंगे। इसे साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है और अहमद खान डायरेक्ट करेंगे।

बागी 2 अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि इसके पहले टाइगर की 'अ फ्लाइंग जट' और 'मुन्ना माइकल' रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। ऐसे में यह फिल्म टाइगर के लिए काफी मायने रखती है।

ये भी पढें: UN में भारत ने कहा-पाकिस्तान है अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का चेहरा

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff Baaghi 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment