Advertisment

60 साल के हुए जैकी श्रॉफ, टाइगर ने कहा- डैडी इतनी उम्र के नहीं लगते

जैकी को उनके फिल्मी दुनिया के दोस्त 'भिड़ू' कहकर भी बुलाते हैं। जन्मदिन पर उन्हें दिग्गज हस्तियों से शुभकामनाएं मिलीं। सितारों ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
60 साल के हुए जैकी श्रॉफ, टाइगर ने कहा- डैडी इतनी उम्र के नहीं लगते

जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता जैकी श्रॉफ बुधवार को 60 साल के हो गए। लेकिन, उनके अभिनेता बेटे टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उनके पिता इतनी उम्र के नहीं लगते। पिता के लंबे जीवन की प्रार्थना करते हुए टाइगर ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैडी। लंबा जीवन पाएं। 60 वर्ष के नहीं लगते।'

जैकी को उनके फिल्मी दुनिया के दोस्त 'भिड़ू' कहकर भी बुलाते हैं। जन्मदिन पर उन्हें दिग्गज हस्तियों से शुभकामनाएं मिलीं। सितारों ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, 'जैकी को जन्मदिन की बधाई। आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा खुशियां बाटते हैं। सदैव खुश रहें। प्यार।'

साजिद खान ने जैकी श्रॉफ को बधाई देते हुए लिखा, '60 वर्षीय युवा जैकी श्रॉफ को जन्मदिन की बधाई। लव यू जग्गू दा। इंजन चालू रखिए।'

रोहित रॉय ने ट्वीट किया, 'सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो। दादा तो सिर्फ एक ही है। आपको प्यार।'

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने लिखा, 'कूलेस्ट, हॉटेस्ट व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई। किसी का भी 'इश्टाइल' आपसे बेहतर नहीं है।'

Tiger Shroff Entertainment News Jackie Shroff News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment