बेहतरीन अभिनेता हैं नवाजुद्दीन, उनके पास सीखने को बहुत कुछ है: टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाले हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेहतरीन अभिनेता हैं नवाजुद्दीन, उनके पास सीखने को बहुत कुछ है: टाइगर श्रॉफ

फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन बेहतरीन अभिनेता हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।

Advertisment

निकेलोडियन किड्स च्वॉइस अवॉर्ड समारोह के दौरान टाइगर ने कहा, 'नवाजुद्दीन के साथ काम करने का मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा। वह अद्भुत अभिनेता हैं। उनके पास सीखने के लिए बहुत कुछ है।'

टाइगर फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि नवाजुद्दीन मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्शन के प्रशंसक के रूप में नजर आएंगे, जो माइकल के डांस से प्रेरित हैं। वहीं नवाजुद्दीन भी उनके साथ डांस करते नजर आएंगे।

टाइगर ने कहा, 'नवाजुद्दीन के प्रशंसक इस किरदार में उन्हें पसंद करेंगे। यह एक अलग तरह की भूमिका है।' वहीं, जब टाइगर से उनसे दाढ़ी वाले लुक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह लुक फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए है।'

यह फिल्म साबिर खान निर्देशित कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी।

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui Tiger Shroff
Advertisment