टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म मुन्ना माइकल का पहला लुक जारी किया है। इस डांस बेस्ड फिल्म में टाइगर अब अपने मूव्स का कैसा कमाल दिखाएंगे ये देखना होगा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ डांस के ऑइकन माइकल जैक्सन को ट्रीब्युट देते नजर आएंगे। 26 साला एक्टर ने ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म का लुक जारी किया है।
टाइगर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बहुत मुश्किल काम होने के बावजूद उन्होंने माइकल जैक्सन के डाँस को कॉपी करते हुए बहुत लुत्फ उठाया। अपने डाँस के लिए मश्हूर टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में अपने मूव्स का कैसा कमाल दिखाते हैं इसका इंतेज़ार रहेगा।
शब्बीर खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया जिसमें टाइगर श्रॉफ माइकल जैकसन के जबड़ा फैन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक ऐसे डांसर की कहानी दिखाई जा रही है जो मुंबई की सड़कों पर पलकर बड़ा हुआ है।
इस फिल्म में नई अदाकारा निधि अगरवाल अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी। फिल्हाल इस फिल्म की शुटिंग मुंबई में जारी है और ये अगले साल रिलीज की जाएगी।