/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/09/66-f60r57Zh_400x400.jpg)
डांस और एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' का पहला 'मैं हूं' रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक डांसर के भूमिका में नजर आएंगे। माइकल जैक्सन बनने की चाहत रखने वाले टाइगर के डांस मूव देखकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे।
खबरों की माने तो 'मैं हूं' सॉन्ग बॉलीवुड और इंटरनेशनल डांस स्टाइल का कॉम्बीनेशन है। इस गाने में टाइगर ने अपने और कुछ माइकल के स्टेप्स को मिलाकर डांस किया है। वैसे ये मुन्ना का देसी माइकल राग है।
इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल फिल्म का एक और शानदार पोस्टर हुआ आउट
इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है जबकि तनिष्क बागची ने म्यूज़िक कंपोज किया है। टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस सॉन्ग को रिलीज किया है।
Don't think i've ever been pushed to such limits before. But worth the experience 🙏😊
▶️ #MainHoon: https://t.co/SsbCQSxxWl#MunnaMichaelpic.twitter.com/jYvkXCZF5Z
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 9, 2017
इन डांस मूव के लिए केवल टाइगर ही उनकी पूरी टीम ने काफी मशक्कत की। डांस मूव को सीखने के लिए टीम पूरी रात डांसिंग वीडियोज देखा करती थी जिससे गाने में कोई कमी ना आए। 'मुन्ना माइकल' के ट्रेलर में को इरोस एंटरटेनमेंट की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहित रॉय और निधि अग्रवाल और अंकिता सोती मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की को-स्टार को मुंबई में फ्लैट देने से किया मना!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us