Advertisment

Video: टाइगर श्रॉफ के इस डांस वीडियो को देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

टाइगर की 2019 में स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखेंगे. इसके अलावा वह हॉलीवुड रिमेक रेंबो में भी नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: टाइगर श्रॉफ के इस डांस वीडियो को देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

टाइगर श्रॉफ

Advertisment

बॉलीवुड के 'बागी' स्टार टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर कई वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टा पेज पर ढेरों स्टंट और डांस वीडियो पड़े हैं जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.

हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह फीमेल डांसर जुई वैद्य के साथ डांस कर रहे हैं. अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपने बेस्ट फ्रैंड अवितेश को डेब्यू सिंगल सॉन्ग के लिए बधाई भी दी. अवितेश ने 'मैं हू तेरा' सॉन्ग से डेब्यू किया है. इतना ही नहीं, टाइगर ने अपने फैन्स से अवितेश के नए गाने को सुनने की अपील की.

View this post on Instagram

Congratulations bro on your debut single! Guys go check out @iamavitesh’s new song! #mainhuatera #cosyouasked #choreoby @jueevaidya

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

अगर टाइगर श्रॉफ के बारे में बात करें तो 2020 में उनकी फिल्म 'बागी 3' रिलीज होगी. जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए टाइगर अभी से ही ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ. इसका दूसरा भाग 2018 और अब बागी 3 साल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में वह एक बार फिर पसंदीदा किरदार रोनी के रूप में दिखेंगे.

View this post on Instagram

Nothing compared to our real life heroes but blessed to have paid a small tribute to them in #Baaghi2. #JaiHind🙏

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बता दें कि टाइगर के साथ इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस होगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन टाइगर ने फिल्म के लिए मेहनत करनी शुरु कर दी है.टाइगर की 2019 में स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखेंगे. इसके अलावा वह हॉलीवुड रिमेक रेंबो में भी नजर आएंगे.

Tiger Shroff Tiger Shroff Dance
Advertisment
Advertisment
Advertisment