'बागी 2' का पोस्टर
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 2' का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वह नए अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिटीक तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।,
पोस्टर में टाइगर को पीछे से दिखाया गया है। इसे देखने के बाद तो यही लगता है कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के पोस्टर से खासा इंप्रेस हैं। टाइगर श्रॉफ इस पोस्टर में एक्शन लुक व बॉडी बिल्डिर वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
And here's the first look poster of #Baaghi2... Stars Tiger Shroff... 27 April 2018 release. pic.twitter.com/px75bgqAVn
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
डायरेक्टर अहमद खान वहीं पोस्टर में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म पहले आई इस जोड़ी की 'बागी' का सीक्वल है।
बताया जा रहा है फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी होंगी। इससे पहले भी ये दोनों कलाकार 'बागी' फिल्म में पिछले साल एक नजर आ चुके हैं।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau