बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती-2 के 1 लाख से ज्यादा टिकट रिलीज होने से पहले ही बुक हो चुके हैं।
फिल्म देश भर में 2,500 सिनेमा हॉल और विदेशों में 29 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। पहले दिन की बुकिंग के साथ फिल्म ने लगभग 4 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है।
हीरोपंती 2 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित है।
फिल्म में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अहमद खान द्वारा निर्देशित हीरोपंती 2 को रजत अरोड़ा ने लिखा है और संगीत एआर रहमान ने दिया है। फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS