मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग
सफाई कर्मियों का परिश्रम ही स्वच्छ उत्तर प्रदेश की पहचान: एके शर्मा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर दो पुरस्कारों की घोषणा की
Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत

Tiger Shroff Journey : शिव के बड़े भक्त हैं टाइगर श्रॉफ, जानें एक्टर के जीवन की खास बात

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक शानदार अभिनेता और एक जानदार डांसर हैं. उन्होंने कम समय में ही अपनी एक कमाल की पहचान बना ली है. एक्टर डांसर के अलावा मार्शल आर्टिस्ट भी हैं.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक शानदार अभिनेता और एक जानदार डांसर हैं. उन्होंने कम समय में ही अपनी एक कमाल की पहचान बना ली है. एक्टर डांसर के अलावा मार्शल आर्टिस्ट भी हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
art  4

Tiger Shroff shiv bhakta( Photo Credit : Social Media)

Tiger Shroff Journey : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक शानदार अभिनेता और एक जानदार डांसर हैं. उन्होंने कम समय में ही अपनी एक कमाल की पहचान बना ली है. एक्टर डांसर के अलावा मार्शल आर्टिस्ट भी हैं. फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा. एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया. टाइगर श्रॉफ एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ उनके पिता और फिल्म निर्मता आयशा श्रॉफ उनकी मां हैं. इसके अलावा वो काफी समय तक अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में थे.

Advertisment

दरअसल, एक्टर का नाम लंबे समय तक एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग जुड़ा था. लेकिन कुछ समय से दोनों के अलग होने खबर आ रही है, जिसपर दोनों में से किसी ने कुछ भी नहीं कहा है. 

भगवान शिव के भक्त हैं टाइगर श्रॉफ - 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर श्रॉफ भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं और वो अपने लाइफ की पूरी कामयाबी का पूरा श्रेय भगवान शिव को ही देते हैं, इसके अलावा वो सोमवार के दिन भगवान शिव के लिए उपवास भी रखते हैं. एक्टर की ये बात फैंस को भी काफी पसंद आती है. 

फिर से जुड़ा दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का नाम -

publive-image

हाल ही में द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और नोरा फतेही संग पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिशा के पुराने रिलेशनशिप का मजाक बनाते हुए कहा था कि, 'दिशा पाटनी को घूमने -फिरने का बहुत शौक है. इन्हें इस बात की टेंशन रहती हैं कि कहीं ये सफारी में घूमने जाए और इन्हें टाइगर न मिल जाए.' जिसके बाद फैंस फिर से दिशा और टाइगर के एक होने की कयास लगाने लगे. हालांकि उस दौरान दिशा सिर्फ हंस रही थी. 

टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट -

टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही 'गणपत' और फिर अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि 'गणपत' में वो अपनी पहली को-स्टार कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री के साथ कर रहे हैं. क्योंकि कृति और टाइगर की जोड़ी फैंस की पसंददीदा जोड़ी में से एक है.

यह भी पढ़ें : Ananya Panday Post : अनन्या पांडे ने निर्देशक मोटवानी का किया धन्यवाद, साइबर-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हुई पूरी 

Bollywood News bollywood Tiger Shroff Tiger Shroff Film Tiger Shroff life story Tiger Shroff shiv bhakta
      
Advertisment