/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/20/23-tigerdisha.jpg)
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (फाइल फोटो)
एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने बचपन में बहुत शैतान थे। दोनों हमेशा लोगों के साथ मजाक किया करते थे। एमटीवी चैनल के बयान के अनुसार, दोनों ने अपनी कहानी एमटीवी बीट्स चैनल के एक सेगमेंट 'एलओएल अप्रैल' में अपनी कहानियां शेयर की।
टाइगर ने कहा, 'यह काफी गलत था लेकिन बचपन में मैंने एक व्यक्ति के सीट पर च्यूइंगम लगी दी जो उसकी पीठ से चिपक गई। वह मेरे द्वारा किया गया शैतानी भरा मजाक था।'
ये भी पढ़ें: अली जफर पर और भी आरोप... जबरन किस करने की कोशिश!
दिशा ने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तब नया टेलीफोन आया था। मैं और मेरी बहन साथ बैठकर किसी को भी फोन किया करते थे। हम फोन लगाते थे और कहते थे 'हाय, मैं माता बात कर रही हूं'। हम किसी का नाम ले लिया करते थे।'
बता दें कि हाल ही में टाइगर और दिशा की 'बागी 2' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई।
इन दिनों टाइगर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या डेब्यू कर रही हैं। तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: जरूरत से बहुत कम कैल्शियम खाते हैं भारतीय, इस बीमारी को दे रहे दावत
Source : IANS