/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/22/13-tiger.jpg)
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की 'बागी 2' का ट्रेलर लांच हो गया। इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन करते हुए टाइगर और दिशा फैंस से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से आए। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। टाइगर ने शानदार स्टंट्स किए हैं। वह मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा से लोहा लेते नजर आएंगे। यह एक एक्शन, सस्पेंस लव स्टोरी है।
प्रमोशन के दौरान टाइगर ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के करतब दिखाए। हेलीकॉप्टर में उनका आना भी फिल्म प्रमोशन का हिस्सा था, क्योंकि फिल्म में हेलीकॉप्टर पर अभूतपूर्व और खतरनाक सीन फिल्माए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 'बागी 2' के बाद 'बागी 3' भी होगी रिलीज, जानें कौन होगा लीड एक्टर!
You guys got us flying, all over again. 😊❤️ #thanksforthelove#baaghis, #baaghi2trailer out at #3PM.@DishPatani#sajidnadiadwala@khan_ahmedasas@NGEMovies@foxstarhindi@TSeriespic.twitter.com/nSsBmhi83Y
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 21, 2018
यह फिल्म साल 2016 में आई निर्देशक सब्बीर खान की फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। 'बागी 2' को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau