/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/21/33-dgg.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बागी 2' का एक्शन से भरपूर नया पोस्टर आउट हो गया है। पोस्टर में टाइगर हाथों में राइफल पकड़े काफी अग्रेसिव लुक में नजर आ रहे है।
इसके साथ ही टाइगर की फिटनेस और इंटेंस लुक उनपर खूब जच रही है। पोस्टर में टाइगर के लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में एक्शन की भरमार है। फिल्म की एक्शन-पैक जोड़ी ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिंदगी मे दोहराने के लिए तैयार है।
Ronnie is back… Here's the first look poster of #Baaghi2... Produced by Sajid Nadiadwala and Fox Star Studios... Directed by Ahmed Khan... 30 March 2018 release. pic.twitter.com/xlWaz18ZMI
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2018
और पढ़ें: 'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन
मुंबई के रेसकोर्स में 'बागी 2' का अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा। 21 फरवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में टाइगर और दिशा हेलीकॉप्टर से लैंड कर ट्रेलर लॉन्च करेंगे। 'बागी 2' में रियल लाइफ कपल कि केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन पर भी नज़र आएगी।
'बागी 2' फिल्म पहले आई इस जोड़ी की 'बागी' का सीक्वल है। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
फिल्म के निर्माता ने 'बागी 2' के लॉन्च होने से पहले ही 'बागी 3' का भी ऐलान कर दिया। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू होगी। वहीं 'बागी 2' 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
और पढ़ें: #Couplesgoal इंटरनेट पर वायरल हो गई 'विरुष्का' की ये रोमांटिक तस्वीर
Source : News Nation Bureau