टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त स्टंट से भरपूर 'बागी 2' का एक्शन प्रोमो

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आगामी फिल्म 'बाघी 2' का एक्शन से भरपूर प्रोमो रिलीज़ हो गया है।

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आगामी फिल्म 'बाघी 2' का एक्शन से भरपूर प्रोमो रिलीज़ हो गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त स्टंट से भरपूर 'बागी 2' का एक्शन प्रोमो

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की आगामी फिल्म 'बाघी 2' का एक्शन से भरपूर प्रोमो रिलीज़ हो गया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ और 'बागी 2' की टीम की कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग साफ नजर आ रहा है।

Advertisment

'बागी 2' में एक्शन प्रेमियों को पावर-पैक स्टंट और कई तरह के एक्शन सीन देखने मिलेंगे।

'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ 'बागी' की तुलना में अधिक मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे। इसके साथ ही एक्शन का डोज भी डबल होगा।

टाइगर कहा, 'किरदार के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए मुझे मार्शल आर्ट और विभिन्न हथियारों को चलाना सीखना पड़ा।'

टाइगर ने कहा, 'निर्देशन, एक्टिंग तथा एक्शन कोरियोग्राफी कर रहे अहमद सर ने निश्चित रूप से ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।'

साजिद नाडियाडवाला के साथ इससे पहले 'बागी' और 'हीरोपंती' में काम करने वाले टाइगर श्रॉफ ने कहा, 'साजिद सर के साथ काम करना एक आशीर्वाद की तरह है, एक तरह से उन्होंने मुझे जीवन दिया है। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।'

और पढ़ें: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश ने गोवा में की सगाई, जानें कौन है उनकी मंगेतर

साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।

और पढ़ें: फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने दिया तोहफा, बनाया शानदार डूडल

Source : IANS

Tiger Shroff Disha Patani
Advertisment