/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/07/tiger-shroff-war-23.jpg)
Tiger Shroff( Photo Credit : Instagram)
बॉलीवुड के बागी अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने दमदार डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में टाइगर ने वॉर फिल्म के सॉन्ग घुंघरु पर अपना जबरदस्त डांस शेयर किया है. खास बात यह है कि इस डांस को टाइगर ने अपने गुरु ऋतिक रोशन को समर्पित किया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें फिल्म वॉर के घुंघरू सॉन्ग को ओरिजनली ऋतिक और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है.इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. 'घुंघरू' को संगीत विशाल और शेखर की जोड़ी ने दिया है.
अगर वॉर के बारे में बात करें तो फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की.
अगर टाइगर के बारे में बात करें तो अगले साल उनकी फिल्म बागी 3 रिलीज होगी. 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म में रितेश, टाइगर के भाई का किरदार निभाएंगे. रितेश अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं.
तो वहीं श्रद्धा कपूर इस फिल्म में एयर होस्टेस का रोल प्ले करेंगी. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में सर्बिया से शुरू होगी. बागी 3 साल 2020 में रिलीज होगी. टाइगर श्रॉफ की बागी 3, मार्च 2020 में रिलीज होगी. जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए टाइगर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.
खबरों की मानें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मूवी 'बागी 3' (Baaghi 3) के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने फिल्म को करने से इनकार कर दिया. क्योंकि फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. यही वजह है कि उन्होंने टाइगर के अपोजिट काम करने से मना कर दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो