/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/54-dabbu.jpg)
टाइगर श्रॉफ (फोटो: इंस्टाग्राम)
रामगोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार उनके निशाने पर टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल हैं। रामू ने टाइगर और विद्युत के बीच फाइट करने की अपील की। यही नहीं, टाइगर को 'ट्रांसजेंडर' तक कह दिया। हालांकि एक्शन हीरो टाइगर ने रामू को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने विद्युत को उनकी हरकत से सतर्क रहने की सलाह दी।
टाइगर ने रामगोपाल वर्मा पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर टाइगर अपने मन की बात बता देंगे तो सही नहीं होगा। मिस्टर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में सीनियर हैं।
टाइगर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'रामू काफी सालों से इंडस्ट्री में हैं और मैं अभी-अभी आया हूं। अगर मन की बात बोलूं तो सही नहीं होगा। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने यहां इतनी जगह बना ली है कम से कम लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। इसका मतलब यही है कि मैंने अपना कुछ तो प्रभाव छोड़ा है।'
फराह खान ने किया टाइगर का सपोर्ट
इन सब के बीच मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने टाइगर श्रॉफ का सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, यह दुख की बात है कि लोग सोच रहे हैं कि किसी को महिला कहना अपमान की बात है। यह तो सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट होना चाहिए।'
ये भी पढ़ें: IPL 2017: अमिताभ बच्चन की नज़र से देखें क्रिकेट स्टेडियम का नजारा, ब्लॉग में किया जिक्र
क्या है मामला
दरअसल रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल को फाइट करने को बोला था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि टाइगर विद्युत को आसानी से हरा देंगे।'
As a martial arts fan am really curious about who's better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
वहीं इसके बाद जब विद्युत ने रामू को फोन किया तो उन्होंने टाइगर को 'ट्रांसजेंडर' और 'महिला' बोला। विद्युत ने सारी बातें रिकॉर्ड की और सोशल मीडिया पर ऑडियो टेप पोस्ट कर दिया।
Forget the Shaolin Monk style, check out @RGVZoomin's #drunkenmasterstylehttps://t.co/Hm1MDVnqXh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 11, 2017
ये भी पढ़ें: वरुण धवन के साथ 'जुड़वा 2' में एक बार फिर एक्शन सीन करेंगी तापसी पन्नू
रामू का विवादों से रहा है नाता
वुमेंस डे पर रामगोपाल वर्मा ने सनी लियोनी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इसको लेकर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने जल्लीकट्टू मनाने वालों पर भी हमला किया था। रामू ने कहा था कि जलीकट्टू मनाने वाले हर शख्स के पीछे कम से कम 10 सांड छोड़ देने चाहिए।
(IPL 10 की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau