/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/warr-100.jpg)
War( Photo Credit : Twitter)
बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा. खासकर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के लिए. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई.
एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर को क्रिटिक्स के अलावा लोगों ने भी काफी पसंद किया है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वॉर को हॉलिडे का भी काफी फायदा मिला है. वॉर के एक्शन सीन को देखकर आपको टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की याद आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानिए पूरी वजह
2019 has been a fantastic year for #Bollywood and the super success of #War reiterates the fact that *well made* biggies - targeted at PAN India audience - will always be embraced warmly by the paying public... Expecting #YRF to green light #War2 soon.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 21, 2019
फिल्म वॉर ने अभी तक 'कबीर सिंह', 'ऊरी' और 'भारत' जैसी कई दमदार फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है. इतना ही नहीं रिलीज से पहले ही वॉर ने प्री-बुकिंग के जरिए 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की सफलता से खुश होकर वॉर के दूसरे सीक्वल की भी घोषणा जल्द हो सकती है. फिलहाल वॉर के कमाई के तूफान के आगे कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो