/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/war2-21.jpg)
War( Photo Credit : Twitter)
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी से सजी फिल्म वॉर ने कुल 271.65 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में 238.35 करोड़ कमा डाले तो वहीं दूसरे वीकेंड पर 33.30 करोड़ का कलेक्शन किया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यश राज बैनर की यह चौथी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. इससे पहले टाइगर जिंदा है, सुल्तान और धूम 3 शामिल है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये एक्टर्स भी झेल चुके हैं गंजेपन की समस्या, ये हैं बॉलीवुड के रियल 'बाला'
#War continues its splendid run in Weekend 2... Shows big gains on
Sat and Sun, taking it closer to ₹ 275 cr mark... #War <#Hindi; Week 2> Fri 7.10 cr, Sat 11.20 cr, Sun 13.20 cr. Total: ₹ 260 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 271.65 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2019
टाइगर- ऋतिक की वॉर 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. वॉर ने बाहुबली 2, दंगल, संजू, पीके, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, पद्मावत, सुल्तान, धूम 3 और कबीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल अबभी फिल्म वॉर की कमाई का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर जारी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो