Advertisment

वॉर (War) पर जारी है पैसों की बरसात, जानिए 9वें दिन की कमाई

ये पहली बार है जब ऋतिक और टाइगर किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. वॉर में दोनों ने जबरदस्त स्टंट सीन दिए हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वॉर (War) पर जारी है पैसों की बरसात, जानिए 9वें दिन की कमाई

War( Photo Credit : YouTube Image)

Advertisment

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर (War) की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टाइगर-ऋतिक की जोड़ी से सजी एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं. 

2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म वॉर ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए गुरुवार को लगभग 10 करोड़ कमा लिए हैं. अब तक वॉर ने कुल 238.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिए हैं. खास बात यह है कि फिल्म की रिलीज के बाद से अब तक कई हॉलीडे पड़ चुके जिससे इसे फायदा मिला है.

यह भी पढ़ें: OMG! 'ड्राइव' के गाने 'कर्मा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं जैकलीन फर्नाडिस

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक वॉर (War) ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवे दिन 36.10 करोड़, छठे दिन फिल्म ने 20.60 करोड़ कमाए, सातवें दिन फिल्म ने 27.75 करोड़ की कमाई की तो वहीं आठवें दिन फिल्म ने 11.20 करोड़ की कमाई की तो वहीं 9वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ कमाए.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार वॉर (War) ने कमाई के मामले में सलमान खान (Salman Khan) की भारत, मिशन मंगल, अक्षय कुमार की 'केसरी' और रणवीर सिंह गली बॉय (Gully Boy) को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा फिल्म ने कनाडा, यूके और यूएई में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Film WAR Hrithik Tiger War War War Box Office Collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment