Tiger 3 Teaser: 'मेरे बेटे को इंडिया बताएगा मैं गद्दार हूं या...' सलमान ने शेयर किया 'टाइगर 3' के टीजर का वीडियो

वीडियो में सलमान (Salman Khan) को दमदार और गंभीर रूप में दिखाया गया है, जो फैंस को इम्प्रेस कर देता है. टीजर में सलमान ये भी कह रहे हैं अगर जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं तो फिर जय हिंद.

वीडियो में सलमान (Salman Khan) को दमदार और गंभीर रूप में दिखाया गया है, जो फैंस को इम्प्रेस कर देता है. टीजर में सलमान ये भी कह रहे हैं अगर जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं तो फिर जय हिंद.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Tiger 3 Teaser

Tiger 3 Teaser( Photo Credit : social media)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) इन दिनों सुर्खियों में है. अब आखिरकार फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. ये टीजर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. टाइगर 3 के पीछे की टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टाइगर का मैसेज (‘Tiger Ka Message’)  नामक एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज कर दिया है. इस दिलचस्प वीडियो में, सलमान खान ने अविनाश सिंह राठौड़, जिसे टाइगर के नाम से भी जाना जाता है, डबल रोल में नजर आएंगे, जिन्हें 20 साल  की सेवा के बाद अपने देश के लिए गद्दार करार दिया गया है. जो अपने देश और परिवार की खातिर ऊपर लगे दाग को साफ करने और बेटे के नजरे में हीरो बनने के खातिर एक खतरनाक मिशन पर निकलता है.

Advertisment

वीडियो में सलमान (Salman Khan) को दमदार और गंभीर रूप में दिखाया गया है, जो फैंस को इम्प्रेस कर देता है. टीजर में सलमान ये भी कह रहे हैं , मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा उसका बाप क्या था 'गद्दार या देश भक्त' जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं तो फिर जय हिंद. टाइगर 3 के इस टीजर को टाइगर का मैसेज बताया जा रहा है. वहीं सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, "जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं."#TigerKaMessage #Tiger3 इस दीवाली पर सिनेमाघरों पर  आ रही  है, जो कि हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखने को मिला है.

'ऐसा सलमान ही चाहिए'

एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी  महत्वपूर्ण भूमिका में हैं और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. रिलीज हुए पिछले पोस्टर के मुताबिक, यशराज फिल्म्स बैनर के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, यह फिल्म जासूसी ब्रह्मांड की अन्य फिल्मों, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती है. साथ ही 10 नवंबर को ये फिल्म रिलीज हो सकती है. फैंस तुरंत इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे कमेंट  सेक्शन में आ गए, और वीडियो पर अपना अपार प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने उत्साहपूर्वक कहा, “सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे! #tiger3 के लिए तैयार हो जाइए. दिवाली का इंतजार नहीं कर सकते,'' जबकि एक अन्य ने कहा, ''यही सलमान खान तो चाहिए थे.

Source : News Nation Bureau

Tiger 3 teaser Tiger 3 Salman Khan Tiger 3 Latest Hindi news Bollywood Actor Salman khann Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3
Advertisment