Tiger 3: रिलीज हुआ लेके प्रभु का नाम सॉन्ग...सलमान और कैटरीना की केमिस्ट्री ने बढ़ाया पारा

Tiger 3: बे समय के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक साथ देखने को मिली है. दोनों के आउटफिट, लुक्स और केमिस्ट्री ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Leke Prabhu ka Naam song

Leke Prabhu ka Naam song( Photo Credit : Social Media)

Tiger 3 Leke Prabhu Ka Naam Song: सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी धमाल मचाने आ चुकी हैं. मोस्ट अवोटेड फिल्म 'टाइगर 3' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम है लेके प्रभु का नाम जिसमें सलमान और कैटरीना शानदार डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने से जुड़ी कई खास बात हैं. पहली बात तो इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है वो भी सलमान खान के लिए. 12 साल पुरानी दुश्मनी भूल अरिजीत और सलमान की दोस्ती हो गई है. वहीं कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने सेक्सी, ग्लैमरस और हॉट लुक में नजर आई है. सलमान के साथ कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री देख आप भी दंग रह जाएंगे. 

Advertisment

फिल्म का पहला गाना लेके प्रभु का नाम एक पार्टी एंथम है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है. गाने के साथ-साथ इसका वीडियो भी कमाल का है. गाने में सलमान और कैटरीना अलग-अलग लुक में नजर आते हैं. दोनों की बॉन्डिंग और रोमांस गजब है. हर लुक में कैटरीना बेहद बिंदास और बोल्ड लग रही हैं. कहीं उनके लटके-झटके हैं तो कहीं कैट का फेमस बैली डांस...वहीं सलमान खान अपने किलर डैशिंग लुक्स से लड़कियों को घायल कर देंगे. 

लंबे समय के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक साथ देखने को मिली है. दोनों के आउटफिट, लुक्स और केमिस्ट्री ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. सोशल मीडिया पर गाने के क्लिप वायरल हो रहे हैं. अधिरकतर फैंस कैटरीना के स्टाइलिश अंदाज की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में एक एक्साइटिंग फैक्टर इमरान हाशमी हैं जो विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

लेके प्रभु का नाम Katrina Kaif सलमान खान टाइगर खान Tiger 3 Song Leke Prabhu ka Naam पंचायत 3 Tiger 3 Salman Khan
      
Advertisment