Tiger 3 Budget: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इस फिल्म में 'भाईजान' ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे. साथ ही मजा तो तब दोगुना हो जाएगा जब टाइगर 3 में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की एंट्री होगी. जी हां सलमान खान की इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. दोनों खान को एक साथ पर्दे पर दिखाने में मेकर्स मोटी रकम खर्च रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस एक एक्शन सीन पर करोड़ों खर्च होने वाले हैं.
बनाया गया 35 करोड़ का सेट
'टाइगर 3' में सलमान खान और शाहरुख खान का एक एक्शन सीक्ववेंस है. मेकर्स इस और भी ग्रैंड और धमाकेदार बनाने की फिराक में हैं. अब रिपोर्ट सामने आई है कि इस सीन की शूटिंग के लिए 35 करोड़ रुपये का एक सेट बनाया गया है. इस सीन में शाहरुख और सलमान दोनों साथ दिखेंगे. दोनों के बीच एक्शन सीन भी होगा जिसे परफेक्ट बनाने मेकर्स ने अपनी जेब ढीली की है.
पठान में नजर आए थे 'भाईजान'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख और सलमान दोनों की जोड़ी हिट है. बड़े पर्दे पर दोनों को साथ देख फैंस भी खुशी से झूम उठते हैं. ऐसे ही 'पठान' (Pathaan) में सलमान खान ने भी कैमियो रोल किया था. इस सीन को देख पब्लिक पागल हो गई थी. ऐसे ही अब दोनों की फैंस के लिए टाइगर 3 में भी ये तरीका दोहराया जाएगा. जिस तरह 1000 करोड़ कमाई के साथ 'पठान' शानदार रही वैसे ही मेकर्स को 'टाइगर 3' से भी उम्मीद है.
ऐसे में इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार को साथ लाने के लिए तगड़ा खर्चा भी होगा. मेकर्स टाइगर 3 में बड़े पैमाने पर एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस करने जा रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इस सीक्वेंस को इंडिया से शूट करेंगे. वह सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, ताकि इस सीक्वेंस को सबसे शानदार तरीके से पेश कर सके. इसे एक हफ्ते के अंदर शूट करने की डेडलाइन रखी गई है. दर्शकों के लिए इसे विजुअल डिलाइट बनाने की प्लानिंग की गई है.
टाइगर 3 निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. यह फिल्म इस दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे.