Thugs of Hindostan Trailer: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर लॉन्च के कुछ घंटों के अंदर ही इसे लाखों लोगों ने देख लिया है. बीते हफ्ते ही आमिर खान ने अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के किरदारों से दर्शकों को मिलवाया था, फिर उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था. पोस्टर में फिल्म के सभी किरदार एक साथ दिखाई दे रहे हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के इस ट्रेलर में सुरैया बनी कैटरीना, जफीरा बनी फातिमा सेख, खुदाबख्स बने अमिताभ बच्चन और सबसे बड़े ठग और फिरंगी आमिर दिख रहे हैं. फिल्म का पहला ट्रेलर 27 सिंतबर को रिलीज किया जाएगा.
आमिर ने फिल्म का ट्रेलर दर्शकों से शेयर करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, 'आ गये हैं ठ्ग्स! यह हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. मिस यू यश जी.काश वह हम सब के साथ यहां होते. मैं उम्मीद करता हूं कि ठ्ग्स ऑफ हिन्दोस्तां आप सब की दिल्ली ज्यादा मजेदार बना दे'.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर.....
फिल्म के ट्रेलर में सभी एक्टर अपने-अपने किरदारों में बिल्कुल रमे हुए दिख रहे हैं. आमिर दर्शकों की यह फिल्म देखने की जिज्ञासा धीरे-धीरे बढ़ाते ही जा रहे हैं. आमिर की फिल्मों से दर्शक वर्ग रिलीज से पहले ही ढेर सारी उम्मीदे बांध लेता है. ऐसे में आमिर भी अपने दर्शकों को किसी भी मायने में निराश नहीं करते हैं. चाहे हम बात करें फिल्म में एक्टर के अभिनय की या बात करें, डायरेक्शन की, कहानी की या फिर बात हो फिल्म के गानों और लोकेशन की. वह इन सभी कसौटियों पर खरे उतरते हैं और अपने दर्शकों को एक शानदार अनुभव देते हैं.
गौरतलब है कि, यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है. यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है. इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' और 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया. बता दें कि फिल्म 8 नवंबर को सिनेमा घरों में एंट्री करेगी.