New Song: 'सुरैय्या' बनीं कैटरीना कैफ की अदाओं के दीवाने हुए 'ठग' आमिर खान
इस गाने के पहले फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना 'वाश्मल्ले' रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिदोंस्तान' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'सुरैय्या' का टीजर रिलीज किया है। 1 मिनट के इस वीडियो में आमिर कान और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। कैट अपनी अदाओं से आमिर को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं।
Advertisment
टीजर की शुरुआत में कैटरीना कहती हैं, 'दिल थामिएगा हुजूर कभी-कभी हमारी अदा देखकर लोग अपनी जान खो बैठते हैं...।' वहीं, आमिर खान कैट की अदाओं को देखकर कहते हैं, 'सुरैय्या जान लेगी क्या?'
इस गाने को विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने गाया है। म्यूजिक को अजय-अतुल ने कंपोज किया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।
इस गाने के पहले फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना 'वाश्मल्ले' रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी।