महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी से सजी फिल्म ठग्स ऑफ हिदोंस्तान 8 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही कमाई कर रही है.
Advertisment
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50.75 करोड़, शुक्रवार को 28.25 करोड़, रविवार को फिल्म ने सिर्फ 17.25 करोड़ की कमाई की. सोमवार को 5.50 करोड़ और मंगलवार यानी छठें दिन 4.35 करोड़, बुधवार को 3.50 करोड़ और गुरुवार को 2.60 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म की कुल कमाई 134.95 करोड़ है. लेकिन फिल्म का जादु दर्शकों पर नहीं चला. मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बंपर कमाई करेगी लेकिल ऐसा हुआ नहीं.
#ThugsOfHindostan - #Hindi: Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr, Sun 17.25 cr, Mon 5.50 cr, Tue 4.35 cr, Wed 3.50 cr, Thu 2.60 cr. Total: ₹ 134.95 cr. India biz... #Hindi + #Tamil + #Telugu total: ₹ 140.40 cr. Note: #Tamil + #Telugu day-wise data in next tweet. #TOH
फिल्म को फैंस और क्रिटीक्स ने इसे खराब रिव्यू दिए हैं. लोगों का मानना है कि ये आमिर की अब तक की सबसे खराब फिल्मों में से एक है. जिसकी वजह फिल्म की कहानी बेहद कमजोर होना बताया जा रहा है. खास बात ये है कि फिल्म में बिग बी ने कई एक्शन सीन दिए हैं. वहीं ये पहली बार है कि जब सिनेमा जगत के दो दिग्गज सितारे एक साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में बिग बी ने लोरी भी गाई है. इस गाने को लेकर अमिताभ ने बताया कि यह गाना फिल्म में उनके किरदार खुदाबख्श और जाफिरा के बीच के संबंध को दर्शाता है. जाफिरा का किरदार सना शेख ने निभाया है.